इटावा औरैया, जनवरी 16 -- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तहसील पर इकट्ठे होकर प्रतिरोध दिवस मनाया और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के किसान विरोधी जन विरोधी कानूनों व नीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथूराम यादव ने बीज, बिजली, विधेयक वीबी ग्राम जी अधिनियम तथा चार श्रम संहिताओं को रद्द करने की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार से 9 दिसंबर 2021 को विजई किसान आंदोलन की वापसी पर हुए लिखित समझौते का पालन कर सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने और सभी ग्रामीण जनता के कर्जे माफ करने की मांग की। किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह ने किसान, मजदूर गरीब जनता के मुद्दों के लिए मांगे पूरी न होने तक निरंतर एकजुट संघर्ष करने की श...