इटावा औरैया, अप्रैल 21 -- फतेहपुर में तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिजनों को को 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए साथ ही वादी व सभी गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए। मृतकों के परिजनों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से शस्त्र लाइसेंस तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। परिवार के बच्चों को आजीवन मुक्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए। आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाए। सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जा सके। इस आशय का ज्ञापन किसान यूनियन टिकेत गुट जिलाध्यक्ष संजीव किसान, तहसील अध्यक्ष राम अवतार यादव, तहसील महासचिव मुन्नेश यादव ने तहसीलदार दिलीप कुमार को दिया। इसी के साथ जिलाध्यक्ष संजीव किसान ने जिला ब्लाक व नगर कार्यकारिणी भंग कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...