इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रुप में मनाया गया। कृषि विभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में किसान सम्मान समारोह और मेले के आयोजन भी किया गया। इसमें 80 किसानों को सम्मानित किया गया। मेला में कई विभागों ने अपने स्टाल लगाए। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने इस मेला का शुभारंभ किया और किसानों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई गई हैं। किसानों को चाहिए कि वे योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रगति करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में खाद और बीज की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। इसके साथ ही फार्मर रजिस्ट्री का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री जरूर कराएं। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने किसान...