इटावा औरैया, जून 6 -- ससुराल आए किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दो दिन बाद शव तालाब में उतराता मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानपुर देहात थाना अमराहट के गांव चकई के रहने वाले 45 वर्षीय रामनरेश सिंह का ससुराल इकदिल नगला भगौती में है। रामनरेश के बड़े बेटे शिवम ने बताया कि मां सुमन देवी बीमार चल रही है। उनका इलाज शहर के अस्पताल में चल रहा है, मां मोहल्ला पीएसी गली में मौसी कुशमा देवी के घर रूककर इलाज करा रही है। तीन जून को घर से मां को दबा दिलाने के लिए पिता गए थे, उन्हें दवा दिलाने के बाद मौसी के घर छोड़कर कर मामा प्रेम सिंह के यहां गांव नगला भगौती में अपनी ससुराल घूमने के लिए आ गए, रात 11 बजे टॉयलेट के लिए घर के बाहर निकले थे। आशंका है कि पैर फिसलने से घर के बा...