इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- महोत्सव पंडाल में जैविक कृषि आधारित पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने सब्जी, फल भी स्टाल पर सजाए जिनका अवलोकन जनप्रतिनिधि व कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया। जैविक कृषि आधारित पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया व उप निदेशक कृषि आरएन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने मंच पर अपने भाषण से खूब तालियां बटाेरीं, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को जैविक खेती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। वहीं किसानों के सदर विधायक ...