इटावा औरैया, जुलाई 22 -- देश में बढ़ रही महंगाई तथा किसानों को खाद और बिजली समय से ना मिल पाने की समस्या को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपें। इनमें कहा गया है कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है और बिजली पर्याप्त नहीं मिल रही है। बिजली न मिलने के कारण सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है जिससे किसान परेशान है कि वह फसलों की सिंचाई कैसे करें। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने और बिजली पानी की सुविधा देने का वादा किया था लेकिन यह सब बादें खोखले साबित हुए। जिससे किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। इस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के नेतृत्व में सदर तहसील चकरनगर, भरथना, ताखा, जसवंतनगर और सैफई में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ज्ञाप...