इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- अलग अलग स्थान पर थाना क्षेत्र में किशोर ने प्रेमप्रसंग के तथा युवा ने गृह कलह के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर दोनों घरों में कोहराम मच गया। पहली घटना में थाना क्षेत्र में गांव नौधना में कोटा डीलर रामप्रकाश के 32 वर्षीय बेटे सूर्यभान ने शनिवार सुबह नौ बजे घर बाहरी भाग में पड़े टिन शेड के एंगल से गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन खेत पर काम करने गए थे। सूर्यभान भी सुबह खेतों पर काम करने गया था। वहां से आकर उसने खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी खेत से घर आई तो पति को फंदे पर लटके देखकर चिल्लाई। मृतक का बड़ा भाई उदय सिंह बकेवर में परिवार सहित रहता है। भाई ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी, नगर इंचार्ज हाकिम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम क...