इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- कस्बे के एक किशोर की मौत कुत्ते के काटने के बाद हुई। किशोर को दो महीने में कुत्ते ने पहले भी तीन बार काटा था। परिजनों का कहना है कि उसे एंटी रेबीज वैक्सीन की सभी आवश्यक खुराक लगाई गई थीं। इसके बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। अब परिवार के लोग स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। 14 वर्षीय अनमोल गुप्ता के चाचा श्याम किशोर उर्फ छोटे ने बताया कि दो महीनों में अनमोल को तीन बार अलग-अलग आवारा कुत्तों ने काटा था। हर बार परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए और वहां एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई गई। परिवार को उम्मीद थी कि वैक्सीन से अनमोल सुरक्षित रहेगा। लेकिन शनिवार को एक बार फिर चौथी बार एक आवारा कुत्ते ने उसे बाएं पैर में काट लिया। इस बार अनमोल ने डर के चलते यह बात घरवालों से छिपा ल...