इटावा औरैया, अगस्त 31 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी दिनेश ने थाना में तहरीर देकर बताया कि उनकी साढ़ू निवासी कस्बा बाह, आगरा की 16 वर्षीय पुत्री पिछले 15 साल से उनके पास रह रही थी। 29 अगस्त की शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच किशोरी अचानक बिना बताए घर से कहीं चली गई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है और जल्द घटना ही उसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...