इटावा औरैया, जून 6 -- क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बेटी पांच दिन पहले घर से लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तलाश करने के दौरान पता चला कि कन्नौज सौरिख थाना के ब्राहमपुर के रहने वाला आशीष कुमार बेटी को अपने साथ ले गया है। बेटी अपने साथ तीन सोने की अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की कंधनी और 50 हजार रुपये नकद भी ले गई है। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...