इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 6 दिसम्बर को उसकी 5 वर्षीय पुत्री आधार अपडेट कराने घर से भरथना बाजार गई थी। देर शाम तक वापस नहीं आने पर खोजबीन की तो सुराग लगा कि कस्बा के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी हर्षित उर्फ मुन्ना पुत्री को बहलाकर कहीं ले गया। इस काम में विवेक और सुधांशु निवासी पूठ की मड़ैया ने हर्षित का सहयोग किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...