इटावा औरैया, मई 23 -- किशोरी के नहाते समय मोबाइल से चोरी-छिपे फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फोटो वीडियो वायरल होने पर किशोरी ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी। आरोपी ने उक्त फोटो-वीडियो बना लिये थे और ब्लैकमेंल कर रहे थे। किशोरी के पिता ने बताया कि 20 मई की दोपहर जब बेटी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे गंभीर अंजाम की धमकी दी। मानसिक रूप से परेशान होकर बेटी ने घर में फांसी लगाने का प्रयास किया। परिजनों की सतर्कता से समय रहते उसे फंदे से उतारकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी जान बचाई जा सकी। जब आरोपी के पिता उदयवीर से शिकायत करने पहुंचे तो उसने भी जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी पिता उदयवीर और उसके बेटे पंकज क...