इटावा औरैया, जनवरी 10 -- थाना पुलिस ने किशोरी के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कस्बा भरथना के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी विपिन को सोमवार सुबह दस बजे रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ पहले से मामला दर्ज था और उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी स्टेशन पर मौजूद है, जिसके बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...