इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से किशोरी और एक युवती के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है। मैनपुरी जिले के दिहुली क्षेत्र से अपनी नानी के घर रह रही 16 वर्षीय किशोरी 14 नवंबर को ब्राह्मणी मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि केस्त गांव के निशांत और अवनीश उसे बहला-फुसलाकर ले गए। दूसरी घटना में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी सरकारी कागज जमा करने और ब्यूटी पार्लर जाने घर से निकली थी। दोपहर करीब 12 बजे उसने जनसेवा केंद्र से आय प्रमाणपत्र लेने की जानकारी दी, जिसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह घर नहीं लौटी। दोनों परिवारों ने पुलिस से जल्द खोजबीन की मांग की है। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि किशोरी और युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...