इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- बकेवर के बहेड़ा गांव में शुक्रवार तड़के किराना दुकान अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा सामान जलकर राख हो गया। हादसे में लगभग दस लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बहेड़ा निवासी अनूप उर्फ सेटू मिश्रा पुत्र नरेंद्र मिश्रा गांव के ही पूर्व प्रधान सुरेंद्र तिवारी की दुकान में किराने का व्यवसाय करते हैं। गुरुवार की शाम अनूप दुकान बंद कर अपने घर चले गए। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा। पड़ोसियों ने तुरंत अनूप को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही अनूप तेजी से दुकान की ओर दौड़े, लेकिन तब तक स्थिति काबू से बाहर हो चुकी थी। दुकान का शटर खोलते ही अंदर से धुआं और आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। दुका...