इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- नकली किन्नरों का एक संगठित गिरोह सक्रिय होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। असली किन्नरों ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि बाहर से आकर क्षेत्र में डेरा डाले नकली किन्नर न केवल उनकी सामाजिक छबि को बदनाम कर रहे हैं, बल्कि शादी समारोहों, गांव-मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर लूटपाट, अवैध उगाही, मारपीट भी कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से अब मंगलवार को एसएसपी से शिकायत करेंगीं। इकदिल के पिलखर निवासी किन्नर नंदनी पांडे ने बताया कि उन्हें पिछले माह मोबाइल पर एक वीडियो भेजा गया था, जिसमें बाहर से आए नकली किन्नर ने गोली मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि यह गिरोह अपराधी किस्म के लोगों से बना है, जो खुद को किन्नर बताकर मासूम जनता से जबरन वसूली, धोखाधड़ी और मारपीट करता है। गिरोह में धनियापुर कुसमरा थाना किशनी जि...