इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- किड्स वैली स्कूल में शुक्रवार को सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। वन्यजीव विशेषज्ञ व सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सभी बच्चों को पीपीटी के माध्यम से बताया कि आज सर्पदंश उत्तर प्रदेश की मुख्य 11 राज्य आपदाओं में से एक प्रमुख आपदा है जिससे प्रदेश भर में प्रतिवर्ष किसान और मजदूर वर्ग ही ज्यादा मरते है। इसलिए सर्पदंश से होने वाली मृत्युदर को न्यूनतम लाने के क्रम में पिछले कई वर्षों से संस्था ओशन ऑर्गनाइजेशन फॉर कंजरवेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर जिलों में सर्पदंश जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही हजारों विषधारी और विषहीन सर्पों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके प्राकृतिक वास में पुनर्स्थापित करने का कार्य भी कर रही है। बच्चों ने स्नेक एक्सपर्ट से स...