इटावा औरैया, सितम्बर 7 -- प्रकृति से लोगों को जोड़ने और पेड़ पौधों की संबंध में जानकारी देने के लिए नेचर वाक आयोजित किया जा रहा है , इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। रविवार को सुबह काली वाह मंदिर क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी जुटे और पेड़ पौधों तथा पक्षियों के बारे में जानकारी हासिल की और उनके बीच समय गुजारा। रविवार को सुबह सामाजिक वानिकी, इटावा सफारी पार्क और स्कॉन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी पुरुष व महिलाएं काली वाह मंदिर क्षेत्र में भैरव बाबा मंदिर की ओर पहुंचे और वहां प्रकृति के करीब जाकर जैव विविधता देखी। जीव जंतुओं और पेड़ पौधों के बारे में जानकारी हासिल की। इटावा सफारी पार्क के बायोलॉजिस्ट बीएन सिंह व वन्य जीव विशेषज्ञ डा राजीव चौहान ने लोगों को इसक्ष संबंध में डिटेल ...