इटावा औरैया, नवम्बर 22 -- लखना कस्बा स्थित ऐतिहासिक कालका देवी मंदिर पर शनिवार को देवी भक्तों की भीड़ उमड़ने से लखना एवं बकेवर में लोगों को जाम की समस्या से पूरे दिन जूझना पड़ा। शनिवार को देवी भक्तों की आस्था का भारी सैलाब उमड़ा जिससे मंदिर परिसर में जहां देवी भक्तों की भीड़ को नियंत्रित रखने में मंदिर सेवादारों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी कालका देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण देवी भक्तों को धक्का मुक्की के बीच भारी संघर्ष में देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना करनी पड़ी। देवी भक्तों ने अपने बच्चों के मुण्डन संस्कार करने के साथ झंडा घंटे भी चढ़ाएं। लखना कस्बे के चकरनगर व बकेवर रोड पर तो वहीं बकेवर में भरथना रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से पूरे दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। सर्वाधिक परेशानी स्कूली छात्र- छात्राओं को घर वापस जाते समय...