इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात दो बजे कार से स्टंट करते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी मनीष उपाध्याय अपनी कार से सराय भूपत रेलवे फाटक के पास लापरवाही से स्टंट कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जांच में शराब के सेवन की पुष्टि होने पर पुलिस ने कार को सीज कर दिया। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि मनीष उपाध्याय की कार में शराब की बोतल भी मिली है। आवश्यक कार्रवाई के बाद मुचलके पर छोड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...