इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- चौबिया थुलरई गांव में बुधवार देर रात कार सवार बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक घर पर धावा बोलकर बाहर बंधी छह बकरियां उठाई और उन्हें अपनी गाड़ी में लादकर ले जाने लगे। हालांकि ग्रामीणों की चौकसी और सतर्कता ने उन्हें पूरी तरह सफलता नहीं पाने दी, लेकिन इस घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। घटना के समय पीड़ित अंशुल पुत्र हरपाल सिंह अपने ट्रैक्टर से धान बेचने गया था, वहां मौजूद नहीं था। अंशुल ने बताया कि बुधवार को वह अपने साथी राम बहादुर के साथ इटावा गया था। लेकिन उनके घर के बाहर बंधी चार बकरियां और गांव के महिपाल की दो बकरियां, कार सवार बदमाशों की नजर में आ गई। रात करीब 11 बजे बदमाशों ने कार से अंशुल के घर के पास पहुंचे। उन्होंने खूंटे से बकरियों को खोलकर अपनी गाड़ी में ...