इटावा औरैया, दिसम्बर 7 -- बरेली हाईवे पर चौबिया क्षेत्र के बरालोकपुर में पशु मेला के पास रविवार देर शाम तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मुहब्बतपुर निवासी राजू उर्फ कल्लू राजपूत पुत्र वृंदावन अपनी पत्नी प्रीति देवी और नौ वर्षीय बेटे प्रांशु उर्फ गगन के साथ बाइक से फर्रुखाबाद के गजियापुर में स्थित ससुराल गए थे। तीनों शाम को वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बरालोकपुर में पशु मेला के पास पहुंचे, इटावा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को सीध में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और कार दोनों अनियंत्रित होकर करीब दस फीट नीचे खड्ड में गिर गए। हादसे में बाइक सवार तीनों सदस्य गंभीर रूप से घा...