इटावा औरैया, दिसम्बर 27 -- क्षेत्र के नगला भगत गांव निवासी राम औतार ने पुलिस को तहरीर दी है कि 2 दिसम्बर की शाम को पुत्र मनोज कुमार बाइक से गांव आ रहा था। ऊसराहार मार्ग पर नगला धना चौराहा के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में गभीर रूप से घायल मनोज को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...