इटावा औरैया, अप्रैल 11 -- अछल्दा रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार प्राइवेट शिक्षक की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र के लीटेपुरा के रहने वाले 68 वर्षीय जवाहरलाल दुबे पुत्र जय नारायण उझियानी नगला चंदी के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाते थे। शुक्रवार दोपहर स्कूल से अहेरीपुर में खांसी जुकाम की दवा लेने गए थे। दवा लेकर घर लौट रहे थे। तभी अछल्दा मार्ग पर वस्ती महेवा के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को एंबुलेंस से महेवा सीएचसी भेजकर परिजनों को सूचना दी। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सीएचसी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में जवाहरलाल दुबे ने दम तोड़ दिया। छोटे भाई...