इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- बिधूना रोड पर शनिवार दोपहर ऊमरसेंडा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें शिवनारायण मड़ैया निवासी 88 वर्षीय त्रिवेणी देवी पत्नी रामकिशन गंभीर रूप से घायल हो गईं। मोहल्ला रानीनगर निवासी बृजनारायण अपनी बुआ को बाइक से नगला मके गांव ले जा रहे थे। हादसे में बुआ के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉ. रवि राजपूत ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस वाहन ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...