इटावा औरैया, मई 24 -- झिंदुआ पुल के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार के ड्राइवर की तलाश कर रही है। फ्रेंड्स कॉलोनी रेलवे कॉलोनी के रहने वाले 26 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र महेश बाबू भरथना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मी था। गुरुवार देर रात घर लौट रहा था। झिंदुआ पुल के पास सामने से आ रही कार ने राहुल कुमार की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से राहुल कुमार बाइक से उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। राहुल की डेढ़...