इटावा औरैया, दिसम्बर 14 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर कार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार दोपहर औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगलामऊ निवासी प्रशांत सिंह अपनी मां चंद्रकली को बाइक से इटावा जा रहा था। क्षेत्र के बिजौली ओवरब्रिज से पहले हाईवे पर एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने चंद्रकली को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...