इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- कारोबार में घाटा होने पर फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अशोक नगर निवासी 40 वर्षीय विवेक गुप्ता पुत्र राजेश बाबू गुप्ता कई सालों से लोहे के दरवाजों का व्यवसाय कर रहे थे। छोटे भाई शिवा ने बताया पीएसी गली के पास उनकी दुकान थी। करीब दो साल पहले उन्होंने व्यापार को बढ़ाने के लिए मकान पर करीब 69 लाख रुपये का बड़ा बैंक लोन लिया था। शुरुआत में काम ठीक चला, लेकिन धीरे-धीरे मार्केट की स्थिति खराब होने लगी और बिक्री घट गई। लगातार घाटा बढ़ने से विवेक मानसिक तनाव में रहने लगे। गुरुवार रात विवेक अपने कमरे में चले गए। परिवार को लगा कि वह आराम कर रहे हैं, लेकिन देर रात...