इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- कायाकल्प पुरस्कार वर्ष 2025-26 के लिए स्टेट टीम ने मंगलवार को जिला पुरुष अस्पताल का एक्सटर्नल असेसमेंट किया। टीम में शामिल तीन सदस्यों के द्वारा 8 एरिया के 400 बिंदुओं के आधार पर व्यवस्थाओं को देखा गया, इस टीम के द्वारा यदि 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलते हैं तो जिला पुरुष अस्पताल पुरस्कार के लिए क्वालीफाई कर सकता है।पिछले कई वर्षों से यह अस्पताल तीनों बड़े पुरस्कार पाने के बाद अब सांत्वना पुरस्कार से गुजारा कर रहा है। कायाकल्प की टीम के दौरे को लेकर पिछले कई दिनों से जिला पुरुष अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने का काम चल रहा था। राज्य स्तरीय टीम में शामिल लखनऊ से आए मेहताब आलम डा. दशरथ भारती तथा कानपुर के काशी शर्मा नें असेसमेंट किया गया। चेक लिस्ट के आधार पर टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा और जिसमें आठ एरिया क...