इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- शिकायतों की जांच के बाद एक ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह स्पष्टीकरण 7 दिन में देने के लिए कहा गया है। यह भी कहा गया है कि 7 दिन तक स्पष्टीकरण ना देने पर यह माना जाएगा की इस रकम का दुरुपयोग किया गया है जिसकी वसूली की जाएगी और पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने विकासखंड ताखा की ग्राम पंचायत कुदरैल के प्रधान जिलेदार सिंह बाथम से यह स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें कहा गया है कि दीपक नंदन जाटव ने शिकायती प्रार्थना पत्र 13 जनवरी 25 को दिया था जिसकी जांच कराई गई थी। जिसमें जांच अधिकारी ने आख्या प्रेषित की है। इसके अनुसार ग्राम पंचायत प्रकाश के घर से जयवीर के घर तक इंटरलॉकिंग गली निर्माण कार्य में 110 मीटर लंबाई की जगह 87 मीटर लंबाई पाई गई। 23 मीटर में इंटरलॉकिं...