इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- इटावा, संवाददाता। कांस्टेबल पर हमले के मामले में पुलिस ने अब सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों और मारपीट की वारदात में चारों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके बाद अब पुलिस उनकी पृष्ठभूमि खंगालने में जुट गई है। सीओ सिटी अभय नारायण ने बताया आरोपी भाई कफील उर्फ वकील साहब, अकील, दिलशाद और फैजान की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में चारों के आपराधिक इतिहास की पुष्टि होने के बाद आरोप और गंभीर हो सकते हैं। पुलिस विभाग ने कांस्टेबल रविंद्र सिंह पर हमले को गंभीरता से लेते हुए रात में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। स्टेशन बजरिया सहित आसपास के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सिटी सीओ अभय न...