इटावा औरैया, अगस्त 31 -- ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने सैफई सीओ कार्यालय में तैनात कांस्टेबल पर मारपीट, गाली-गलौज और पार्सल हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। मैनपुरी के करहल क्षेत्र निवासी विकास कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को वह पार्सल देने गया था। आरोप है कि कांस्टेबल ने उसे ऑफिस में बुलाकर मोबाइल तोड़ दिया, पार्सल फाड़ डाला और 24 हजार रुपये का पेमेंट देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने साथी डिलीवरी ब्वॉय संग सैफई थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सीएम हेल्पलाइन और एसडीएम से भी शिकायत की है। रविवार को उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने न्याय की गुहार लगाई और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्र...