इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- इटावा, संवाददाता। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कराई जा रही एसआईआर प्रक्रिया का समय बढ़ाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही यह आरोप भी लगाया है कि बीएलओ मनमानी कर रहे हैं। इसके कारण लोगों को मताधिकार से वंचित होने का भय लग रहा है। कांग्रेंस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने पत्रकारों से बातचीत में एसआईआर की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह बिहार में निर्वाचन आयोग ने ग़लत एसआईआर कराके बीजेपी को फायदा पहुंचाया है। उसी की पुनरावृत्ति अब उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है। उन्होने कहा कि इसके लिए समय काफी कम रखा गया है? इसको बढ़ाया जाए। शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने आयोग के प्रति अपनी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होने कहा कि एक महीने के कम समयावधि में जिस तरह से एसआईआर प्रक्रिया कराई जा रही है? उससे न...