इटावा औरैया, मई 12 -- कांग्रेस ने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदो को नमन किया। सोमवार की शाम को कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शास्त्री चौराहे पर स्थित स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पहुंचे और वहां दीपक जलाकर अमर शहीद सैनिकोे को श्रद्धाजलि दी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमें अपनी सेना और सैनिको ंपर गर्व है। सेना सीमा पर मुस्तैद है इसीलिए हम सभी सुकून से रह रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल यादव, जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष मो राशिद, पूर्व नगर अध्यक्ष पल्लव दुबे, प्रशांत तिवारी,सोजब रिजबी, अरुण यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...