इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- कांग्रेस ने एसआईआर को पक्षपाती, अनावश्यक और जटिल बताते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा गया है कि इस प्रक्रिया से जनता को विशेष रूप से दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को अपने वोट से वंचित होने का खतरा महसूस हो रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि एसआईआर लागू होने से राज्यों में इस संबंध में जो बीएलओ कार्य कर रहे हैं वह परेशान हैं। कई स्थानों पर बीएलओ की आत्महत्या करने की सूचनाएं भी हैं। इस ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि शोषित वंचित समाज के वोट के अधिकार की रक्षा करें और एसआईआर की प्रक्रिया को सरल बनाएं। इसके साथ ही बीएलओ की सुरक्षा के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की गई है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के नेतृत्व में यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इ...