इटावा औरैया, अगस्त 6 -- जिले में आई बाढ़ के संबंध में राहत आदि पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने यह सात सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है, जो चकरनगर तथा बढ़पुरा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच जाएंगे और उनकी मदद करेंगे। इस कमेटी में प्रशांत तिवारी, सतीश नगर, आसिफ जादरान, सुभाष गुप्ता, महेश कटारे, राजकुमार परिहार व बृजपाल सिंह चौहान को शामिल किया गया है। कमेटी के एक सदस्य प्रशांत तिवारी पहले ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और राहत सामग्री का वितरण भी कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...