इटावा औरैया, नवम्बर 22 -- कांग्रेस पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे एडवोकेट सहित आठ लोगों के खिलाफ चल रहे राजद्रोह के मामले में स्थगन आदेश मिला है। इस मुक़द्दमे में पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय सीजेएम इटावा में दाखिल की गई थी, जिसमें न्यायालय ने उनके और उनके साथियों के विरुद्ध वारंट जारी कर दिए गए थे। वारंट जारी होने के बाद वे हाईकोर्ट गए और हाईकोर्ट ने स्टे ऑर्डर पारित किया गया। पूर्व शहर अध्यक्ष कांग्रेस पल्लव दुबे और उनके आठ अन्य साथियों विष्णु कांत मिश्रा एड.,जितेन्द्र सिंह पाल, अमित अग्निहोत्री, शौजैब रिज़वी, शिशुपाल सिंह भदौरिया, रामजीवन कुशवाहा व विक्रम सिंह दिवाकर के खिलाफ 2017 में पुलिस ने राजद्रोह के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था । इस मुक़द्दमे में पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय सीजेएम इटावा में दाखिल की गई थी। जिसमें...