इटावा औरैया, अगस्त 1 -- कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत एक बैठक पार्टी कार्यालय पर 1 अगस्त को दोपहर 12:00 होगी ।जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित तथा शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस बैठक में पार्टी के पूर्व विधायक विजेंद्र व्यास डमडम महाराज शामिल होंगे और वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे । पार्टी के पदाधिकारी तथा फ्रंटल संघटनों के पदाधिकारियों से इस बैठक में पहुंचने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...