इटावा औरैया, जुलाई 19 -- देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे की जयंती पर कांग्रेसियों ने नुमाइश परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि मंगल पाण्डेय ने अंग्रेज़ी सम्राज्य में भारतीयों की भावनाओं के साथ किये जा रहे अपमान का खुले तौर पर विरोध किया। कांग्रेंस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंगल पांडेय के विद्रोह की इसी चिंगारी का परिणाम था कि 10 मई 1857 को मेरठ छावनी में सैनिकों ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध बगावत का बिगुल फूंक दिया। उन्होने कहा कि सिपाही विद्रोह के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे ने जब 29 मार्च, 1857 को बैरकपुर में ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला करके क्रांति की शुरुआत की थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशान्त तिवारी, पल्लव दुबे, वाचस्पति द्विवेदी...