इटावा औरैया, जुलाई 19 -- विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस विषय पर कविता, भाषण, श्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ती हुई जनसंख्या पर अपने विचार प्रकट किये। प्रतियोगिता में 9, 10, 11 व 12 वीं कक्षा के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के निदेशक/प्रधानाचार्य डा. आनंद ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ को बधाई दी व अन्य प्रतिभागियों को इसी हौसले के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा देश की बढ़ती हुई जनसंख्या समाज के विकास में रोड़ा है, समाज को जागरूक होने के साथ इस समस्या से निपटने हेतु आग...