इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- शहर के मोहल्ला शिवा कालोनी के एक मकान में अद्भुत जानवर निकलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ का दी गई तो उस जानवर को रेस्क्यू किया गया। यह कवर बिज्जू है जो पुराने मकानों में पाया जाता है। यहां शिवा कालोनी में रहने वाले अर्पित श्रीवास्तव के घर में एक अजीब प्रकार का जानवर दिखा, जिसे वे पहचान नही पाए और घर के लोग व पडौसी डर गए। अपित श्रीवास्तव ने इसकी सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौहान को दी। इस पर वन विभाग को सूचना देकर सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के जिला समन्वयक रतन तिवारी मौके पर पहुंचे। वहां वन विभाग व स्कॉन रेस्क्यू टीम ने कबर बिज्जू को सुरक्षित पकड़ लिया और प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया । डॉ.राजीव चौहान ने बताया कि कबर बिज्जू देश में अधिकतर स्थानों में पाया जाता है। इसे अंग्रेजी नाम कॉम...