इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- कस्वा लखना के काली देवी मंदिर के पास श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कलश यात्रा के साथ हुआ। आचार्य पं श्रीराम अवस्थी मुडैना रुपशाह अजीतमल औरैया के द्वारा कथा का श्रवण कराया जाएगा। पहले दिन गणेश पूजन के साथ महिलाएं व बालिकाओं ने पीताम्बर वस्त्र धारण करके सिर पर कलश रखकर यात्रा कथा पंडाल से प्रारंभ की। समूचे नगर भ्रमण के बाद यात्रा वापस पंडाल में पहुंचे। कलश यात्रा का नगर में जगह- जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। यात्रा में संजीव त्रिपाठी, जिलेदार तिवारी, रामू मिश्रा, धर्मेन्द्र दीक्षित, राजेश मिश्रा, दीपक द्विवेदी सहित पुरुष व महिलाएं साथ रही। आयोजकों ने बताया कथा 3 जनवरी तक चलेगी, वहीं भंडारा 4 जनवरी को होगा। उन्होंने सभी नगर वासियों से कथा का श्रवण करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...