इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- गांव डिभोली मे कलस यात्रा के साथ श्री मदभागवत महापुराण का आयोजन शुरू हुआ। आचार्य जयनारायण त्रिवेदी ने कलस यात्रा के बाद देर शाम करीब एक घंटा भागवत की कथा सुनाई l गांव से सैकड़ो युवतियों ने पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलस रखकर,यमुना का जल आचार्य ने मंत्रोच्चार कर भरवाया सभी युवती लाइन लगाकर यमुना का पवित्र जल लेकर कथा पंडाल पहुंची l परीक्षित प्राग सिंह चौहान ने सपत्नी अपने परिवार व गांव वालों के साथ भागवत महापुराण का रसपान किया l इस मौके पर सन्तोष सिंह चौहान, डॉ रन सिंह चौहान, अशोक सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह चौहान, बृजपाल सिंह चौहान, रमेश निषाद, ताहर निषाद, रामकुमार पांडेय, शैलेन्द्र सिंह चौहान, कलश यात्रा में शामिल रहे।.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...