इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता । अंतरराष्ट्रीय करणी सेना के द्वारा देव दीपावली महोत्सव बुधवार को यमुना तट पर श्रद्धाभाव के साथ हर्सोल्लास से मनाया जाएगा। जहां 21000 दीपों के साथ लेजर लाइटों से यमुना तट जगमग होगा वही प्रयागराज के आचार्यों के द्वारा भक्तों के साथ मॉ यमुना की महा आरती भी की जाएगी मंगलवार को यमुना नदी के किनारे पूरे दिन तैयारी चलती रही। घाटों के साथ आसपास के मंदिरों को भी बिजली की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। वैसे तो प्रत्येक पूर्णमासी पर गंगा समग्र के तथावधान में मां गंगा और मां यमुना की आरती के साथ दीपोत्सव मनाया जाता है लेकिन पहली बार करणी सेना के द्वारा देव दीपावली का उत्सव काफी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है । बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस और प्रयागराज में होने वाली गंगा आरती की तरह मां यमुना की आरती उतारने...