इटावा औरैया, मई 4 -- बाथरूम में नहाने के दौरान सबमर्सिबल पंप का बटन दबाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शनिवार सुबह करीब आठ बजे क्षेत्र के पठा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र राकेश कुमार बाथरूम में नहाने गया था। इस बीच सबमर्सिबल पंप को बंद करने के लिए जैसे ही उसने बटन दबाया तभी करंट की चपेट में जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक मेडिकल कॉलेज के पेशेंट किचन में मरीजों को भोजन वितरण का काम करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। करीब एक साल पहले उसके पिता का निधन हो चुका है। अभिषेक ही परिवार का एकमात्र सहारा था और अपनी मां व छोटे भाई आशीष की जिम्मेदारी ...