इटावा औरैया, जनवरी 15 -- एसआईआर में जिले में 2 लाख 33 हजार मतदाता कम हो जाने के बाद राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है। अब राजनैतिक दल छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज कराने के लिए सक्रिय हो गए हैं। विभिन्न राजनैतिक दलों ने एसआईआर प्रभारी और संयोजक बनाए है । इसके साथ ही बूथ लेवल एजेंट भी बनाए गए हैं और यह सभी बीएलए उन मतदाताओं से फॉर्म 6 भरवा कर जमा करने के काम में लगे है, जो 18 साल के हो गए हैं या जिनका नाम अभी मतदाता सूची में शामिल नहीं है। 11 जनवरी को जब बीएलओ बूथ पर बैठे थे तब भी बीएलए ने फॉर्म 6 देने में बीएलओ की मदद की थी। उसके बाद से बीएलए लगातार फॉर्म 6 भरकर जमा कराने के काम में सहयोग कर रहे है। राजनैतिक दलों की सक्रियता से नये आवेदन आने में तेजी आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...