इटावा औरैया, मई 23 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के नाम से स्थापित संग्रहालय में देश के साथ ही विशेषरुप से इटावा औरैया के क्रांतिकारी सपूतों की स्मृतियों को संजोया जाएगा । इससे वर्तमान और आने वाली पीढ़ी सेनानियों के क्रांतिकारी व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी लेकर उनसे प्रेरणा ले सके। यह बात कमांडर भदौरिया के पुत्र सुधीन्द्र भदौरिया ने कही। क्रांतिकारी एवं पूर्व सांसद कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की 21 वीं पुण्य तिथि पर नेविल रोड स्थित कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया संग्रहालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि संगोष्ठी में विचारक व कमांडर भदौरिया के पुत्र सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि इटावा औरैया की माटी के सेनानी सपूतों में गेंदालाल दीक्षित, वल्लभ जी, मौलवी फिदा हुसैन, कृष्ण लाल जैन, गंगाराम धानुक, देवीदयाल दुबे के साथ ही मह...