इटावा औरैया, जून 23 -- भूमि पर कब्जे को लेकर गांव की कई महिलाओं ने विरोध प्रकट करते हुए एसडीएम कुमार सत्यमजीत को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। क्षेत्र में गांव भेसान की अनीता देवी, चंदा देवी, सोमवती, नीलम, राम सखी तथा पूनम ने बताया कि गांव में कब्जा की गई भूमि राजस्व अभिलेखों में स्कूल फॉर्म के रूप में दर्ज है। एक व्यक्ति ने दबंगई का प्रदर्शन करके अवैध रूप से मकान बनाकर गांव की सार्वजनिक गली में सीढ़ियां बना ली। ग्राम प्रधान द्वारा गली और नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया तो उस कार्य को भी रोक रहा है। जिससे गली में पानी भर रहा है, आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...