इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- महोत्सव में बालक व बालिका वर्ग दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसए राजेश कुमार ने किया। पहले दिन बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में एक दर्जन टीम का पंजीकरण किया गया। जिसमें अंडर 14 सब जूनियर बालक वर्ग का उद्घाटन मैच लीडर्स इंटरनेशनल इंटर कॉलेज व हिंदू विद्यालय के बीच खेला गया जिसमें हिंदू विद्यालय ने 5 अंक के मुकाबले 30 अंक प्राप्त कर फाइनल मैच में जगह बनाई। दूसरी ओर जीआईसी इटावा को बाई मिलने के कारण फाइनल में पहुंच गया और फाइनल मैच हिंदू विद्यालय तथा जीआईसी के बीच खेला गया जिसमें हिंदू विद्यालय आठ के मुकाबले 21 प्राप्त कर विजयी रहा। अंडर 17 बालक वर्ग में चार टीम पंजीकृत हुई जिसमें राजकीय आश्रम पद्धति व हिंदू विद्यालय के मैच हुआ। हिंदू विद्यालय ...