सोनभद्र, जुलाई 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इटावा में कथावाचकों के साथ की गई अभद्रता व मारपीट के विरोध में गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम एडीएम न्यायिक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। भाकपा के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा ने कहा कि जबसे देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई, तब से देश से पूरी तरह से समाजिक ताना बाना ध्वस्त किया जा रहा है। भारत के संविधान की खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है। राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासन को कमजोर किया जा रहा है। कहा कि संविधान की धारा 15 धर्म, मूल वंश, जाति,लिंग, जन्म स्थान के आधार पर विभेद का पूरी तरह से विरोध करती है। किसी भी नागरिक के विरूद्ध केवल धर्म, जाति, लिंग के आधार पर कोई विभेद नहीं किया जा सकता है। किंतु समूचे देश ...